फरीदाबाद। थाना सेक्टर-8 प्रभारी की टीम पुलिस चौकी सेक्टर-7 की टीम ने घर से लापता लडकी को तलाश कर परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
लडकी 31 दिसम्बर को अपने घर से निकल गई थी। जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया। लडकी के नही मिलने पर लडक़े गुम होने के संबंध में पुलिस चौकी सेक्टर-7 में सूचना दी जिस पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने लडकी का अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यमों की सहायता से सेक्टर-3 फरीदाबाद का पता लगाया। पुलिस टीम ने परिजनों के साथ लडकी को सेक्टर-3 से तलाश कर लीगल एड के बयान कराए गए। जिसमें लडकी ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से निकल गई थी। जो अब वह परिजनों के साथ जाना चाहती है। लडकी के 164 सीआरपीसी के बयान अदालत में कराए गए। लडकी को परिजनों के हवाले किया है।