फरीदाबाद। रक्तदान-महादान है और जरूरतमंद व्यक्ति के लिए रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसी उद्देश्य को लेकर यहां स्थानीय सेक्टर-21डी स्थित जीबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर की प्रमुख आयोजन संस्था टेन स्माइल्स फाउंडेशन एवं खुशी एक एहसास के स्वैच्छिक रक्तदाता सदस्यों द्वारा इस शिविर में 30 यूनिट रक्त दिया गया। शिविर के आयोजन में सेक्टर-21 बी की आरडब्ल्यूए तथा जीबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-21डी द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को रक्त उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया गया। शिविर में महिला रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद की अध्यक्षा रोटेरियन लिली ढल, रोटेरियन राजेश ढल, रोटेरियन अमरजीत नारंग तथा रोटेरियन मीनेश भाटिया सहित कई अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। उक्त सभी आयोजन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।