फरीदाबाद। थाना सराय ख्वाजा प्रबन्धक की टीम ने एक नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम जितेन्द्र कुमार है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गांव राजपुर का तथा वर्तमान में आरोपी दिल्ली के जेतपुर का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से मथुरा हाईवे पर स्थित सुपर सील कम्पनी के पास ऑटो में से काबू किया है। आऱोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 14.880 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर हैदराबाद से गांजा खरीद कर लाया था। आरोपी हैदराबाद से ट्रेन से मथुरा गांजा को लेकर आया था। मथुरा से हाईवे से गांजा को बल्लबगढ़ तक लेकर आया था। आरोपी बल्लबगढ़ से ऑटो में बॉर्डर पर लेकर जा रहा था। जिसको पुलिस ने रास्ते में ही काबू कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी के साथी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।