फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए आरोपियों में टुनटुन राय और संतोष कुमार का नाम शामिल है। दोनो आरोपी मूल रुप से बिहार के पटना जिले के गांव नया टोला राघोपुर के तथा वर्तमान में पलवल जिले के कैलाश नगर में रहते है। दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीकरी पुलिस चौकी के पास मथुरा हाईवे से आरोपियो को गांजे सहित काबू कर लिया। आरोपियो के कब्जे से 5.353 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछता शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद गांजा पीता है। अधिक पैस कमाने के लालच में आकर गांजा बेचता है। आरोपी अपने गांव गए हुए थे। रास्ते में किसी अंजान व्यक्ति से 15000 रूपए में गांजा खरीद कर लाया था। आरोपी टुनटुन आरोपी संतोष कुमार को गांव से 5000 रूपए में गांजा बेचने के लिए साथ लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।