फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच 17 प्रभारी श्यामबीर की टीम ने अवैध नशा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल है जो फरीदाबाद की यादव कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी की आयु 22 वर्ष है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पंजाबी धर्मशाला के पास से अवैध नशे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात उसे आदर्श नगर थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गलत संगत में पडक़र गांजा पीने लगा था और इसके साथ ही उसने गांजा बेचने का काम शुरू कर दिया। आरोपी से अवैध नशा पुलिस कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।