फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच-56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियो में जय सिंह उर्फ गब्बर और अभिषेक का नाम शामिल है। आरोपी जय सिंह उर्फ गब्बर फरीदाबाद के गांव सारन का तथा आरोपी अभिषेक बिहार के वैसाली जिले के गांव हाजीपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-58 एन.एच.-2 रोड से सेन्ट्रो गाड़ी सहित काबू किया है। गाडी की तलाशी लेने पर 1.780 किलोग्राम गांजे बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गांजा को आगरा के किसी व्यक्ति से 7000 रूपए में बेचने के लिए खरीद कर लाए थे। आरोपी जय सिंह पर पूर्व में नशा तस्करी के करीब 5 मामले दर्ज है। आरोपी अभिषेक भी आरोपी जय सिंह उर्फ गब्बर के साथ मिलकर नशा तस्करी का काम करता है। आरोपी अभिषेक को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है तथा आरोपी जय सिंह उर्फ गब्बर के पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।