फरीदाबाद। जुआ खिलाने वाले आरोपी को थाना आदर्श नगर पुलिस ने काबू किया है। आरोपी के कब्जे से पैसे व अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया गिरफ्तार आरोपी प्रशांत मलेरना रोड बल्लबगढ़ का रहने वाला है। थाना टीम ने चुंग्गी नम्बर-5 बल्लभगढ एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 520 रूपए, सट्टा पर्ची, पेन बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ बताया कि आरोपी पैसे के लालच में आकर जुआ खिलाने का काम करने लगा था। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।