फरीदाबाद। कस्टमर केयर कर्मचारी बन ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी प्रांशु यादव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामला में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-30 फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि 3 फरवरी को उसने अपना फोन रिचार्ज करना चाहा जो गलती से किसी और नम्बर पर रिचार्ज हो गया। जिसके बाद रिचार्ज के रुपये वापिस प्राप्त करने के लिए उसने गूगल से ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर लिया। जिस पर कॉल किया तो कॉल नही लगा परन्तु कुछ समय बाद एक अंजान नम्बर से उसके पास कॉल आया जिसने मेरी समस्या का समाधान करने का झांसा देकर विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 12,39,626 रुपये अलग-अलग अकांउटों में ट्रांसफर करवा लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होनें अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी प्रांशु यादव निवासी गांव रूटोल जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रांशु यादव से पूछताछ मे सामने आया कि उसने यह खाता कमीशन के लालच मे आकर सुमित खाताधारक से लेकर टेलीग्राम के जरिए आगे किसी को दे दिया था। खाते मे ठगी के कुल 1 लाख रुपये आए थे। आरोपी को माननीय न्यायलय मे पेश कर नियमानुसार कार्यवाही कि गई।