फरीदाबाद। शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर ठगी करने पर साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने राजस्थान से आरोपी अजय कुमार निवासी गांव चनाना जिला चूरू राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-82, ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसे फेसबुक से एक लिंक मिला, जिस पर क्लिक करने के बाद उसके मोबाईल नम्बर को एक व्हाटसएप ग्रुप में जोडा गया और लिंक के माध्यम से इनवेस्ट करने के लिए एक अकांउट खुलवाया। जिसमें शिकायतकर्ता से खरीदने के लिए 46,20,000 रूपए का निवेश करवाया गया, बाद ठगो ने शिकायतकर्ता के अकांउट को निष्क्रिय कर दिया। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ 46,20000 का फ्रॉड हुआ। जिसके संबंध में थाना साइबर सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी अजय को चुरु राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुछताछ पर सामने आया कि उसने अपना खाता आगे बेचा था। आरोपी के खाते में ठगी के 150000 रूपए आये थे। आरोपी को पुछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।