फरीदाबाद। आईपीओ में निवेश के नाम पर धोखाधडी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी कुलदीप अरविन्द भाई चोडवादिया निवासी सूरत गुजरात को जेसलमेर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-19, फरीदाबाद में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमे उसने आरोप लगाया कि उसके पास ठगों द्वारा एचडीएफसी सिक्योरिटीज में निवेश करने के लिए व्हाट्सएप पर एक मेसेज आया जिसमे रियायती दरों पर विभिन्न आईपीओ में शेयरों की सदस्यता प्रदान करने बारे जानकारी थी सदस्यता लेने के बाद मुझे एचडीएफसी सिक्योरिटीज ऑफिशियल नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया जहॉ स्टॉक व आईपीओ में निवेश के बारे में अपडेट दी जाती थी। इसके बाद मेरा एचडीएफसी वीआईपी नामक एप पर आईपीओ में निवेश करने के लिए खाता खोला गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 25,35,322 रुपये आईपीओ में निवेश किए तथा जब निकालने चाहे तो नही निकाल पाया जिस संबंध मे साइबर थाना सेंट्रल मे ठगी की धाराओ मे मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अरविन्द भाई चोडवादिया खाताधारक है तथा टेम्पो चलाने का काम करता है तथा अपना खाता कमीशन के लालच में आकर अपने किसी साथी को बेच दिया था जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा कि जा रही है। खाते मे ठगी के कुल 1.5 लाख रुपये आए थे। आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।