फरीदाबाद। थाना पल्ला प्रभारी की टीम पुलिस चौकी नवीन नगर में जुआ खेलने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीन, प्रदीप कुमार, सागर कुमार व अमित कुमार का नाम शामिल है। चारों आरोपी आसपास के रहने वाले हैं। पुलिस चौकी इंचार्ज अमरजीत ने टीम के साथ गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके ओम एनक्लेव पार्ट 1 से चार आरोपी को काबू किया गया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों से 12000 नगद व जोड़ी ताश बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना पल्ला में जुआ खेलने की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।