फरीदाबाद। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 14 से 16 अप्रैल को फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग भूपानी स्थित विजय यादव क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया जा रहा है जिसका एकमात्र उदेश्य विकलांग समुदाय के लिए समान अवसर पैदा करना है।
फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु मंगलवार को एक प्रेस वार्ता सेक्टर 15 के सामुदायिक भवन में रखी गई। जिसमें एकता रमन, माधवी हंस, मीनू गुप्ता, ईशा गुप्ता, दिल्ली दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की सीईओ गजल खान, आरडब्ल्यूए सेक्टर 15 के अध्यक्ष नीरज चावला, एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष विनय गोयल, मॉर्निंग हेल्थ क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, विजय यादव क्रिकेट अकादमी के संस्थापक एवं पूर्व क्रिकेटर विजय यादव ने कार्यक्रम की जानकारी सांझा की।
इस मौके पर इस बात पर विशेष रूप से रोशनी डाली गई कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत देश में सभी व्यक्तियों को समान अधिकार और समान कानूनी सुरक्षा का हक प्राप्त है। यह बात विकलांग व्यक्तियों पर भी लागू होती है। फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग में कुल 7 मैचे होंगे जिसमें दिल्ली सुपरस्टार, राजस्थान रजवाड़े, उत्तराखंड वॉरियर्स, महाराष्ट्र टाइगर्स समेत 4 टीमें हिस्सा लेंगी।
फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग के अयोजन में एसआरएस इंटरनैशनल स्कूल, डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद, विक्टोरा टूल्स, स्काईमैप फार्मास्यूटिकल्स, ऑरिक, मॉर्निंग हेल्थ क्लब, लायंस क्लब आदि का सहयोग भी शामिल है।