फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार प्रहार कर गिरफ्तार किया जा रहा है, इसी कड़ी में कार्रवाही करते हुए साइबर थानों की टीम ने 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 20 जून तक साइबर थाना सेंट्रल व बल्लभगढ़ की टीम ने 3-3 मुकदमों को कामयाब बनाते हुए 28 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 15,02,849 रूपए बरामद किये हैं, साथ ही 298 शिकायतों का निस्तारण कर 8,35,420 रूपए बैंक खातों में ब्लॉक कराये हैं।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अंकित मुकेश भाई, विनेश प्रतीक भाई, बिपिन कुमार, भावेश भाई लांगडिया, दिव्यराज मनहर भाई, जिलराज, मुबारक खान, आकाश धाकड़, अवधेश धाकड़, राहुल कुमार, निखिल, प्रियांशु चौधरी, सौरव कुमार, जीशान, अमित कुमार, मयंक दीक्षित, अंकुर पांडे, शिवनाथ यादव, मोहम्मद अफनान, अभिषेक कुमार, लवजीत, इरफान अख्तर, रजत मंडल, समीम, विजय कुमार, फुरकान हुसैन, मोसिम खान व अंकित के नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि साइबर ठग निवेश के लिए सोशल मीडिया वा अन्य माध्यमों से लोगों को मैसेज लिंक भेजकर सम्पर्क करते हैं और ज्यादा रिटर्न का झांसा सा देकर व्हॉटसएप ग्रुप से जोडकर शेयर मार्किट में निवेश करवाते हैं। शुरुआत में छोटी राशि पर 1-2 बार रिटर्न देकर अपना विश्वास जमाते हैं और फिर ज्यादा पैसा लगाने तथा पहले से ज्यादा रिटर्न का दावा करते हैं। जब आप ऑनलाइन अपना निवेश चैक करते है तो मुनाफा डबल दिखता है जबकि असल में ऐसा होता नही होता है। पैसा निवेश करने के बाद ठग आपका नम्बर ब्लॉक कर देता है या फिर हर जगह से गायब हो जाता है। यदि आपके पास भी इस प्रकार का कोई मैसेज या फोन आता है और आपको शेयर मार्किट में पैसे निवेश करके ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो वह साइबर ठग हो सकता है और आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
अगर आपके साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें। साथ ही संबंधित साइबर थाना में लिखित शिकायत करें।