फरीदाबाद। सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर चल रहे पहले स्लेजहैमर विंटर कप अंडर.12 लीग मैच टुर्नामेंट का तीसरा मैच मंगलवार को खेला गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में भार्गव इंटरप्राईजेज के सीईओ अमन भार्गन मुख्य रूप से मौजूद रहे। यह मैच एसएन स्पोट्र्स और विजय यादव क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें एसएन स्पोट्र्स की तरफ से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। जिसमें एसएन स्पोट्र्स के खिलाडियों ने 40 ओवर के इस मैच में 39.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। जिसमें हितार्थ ने 44 गेंदों पर 4 चौके के संग 28 रन बनाए। वहीं 65 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 23 रंग बनाए। वहीं विजय यादव के गेंदबाज रूद्र भाटिया ने 2 विकेट लिए। वहीं वैष्णव शर्मा, अदित्य वीर सिंह और सुनीत सैनी ने 1.1 विकेट लिया। वहीं विजय यादव क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाते हुएए यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। जिसमें बल्लेबाज अक्षय चंदीला ने 48 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। वहीं अभिषेक यादव ने नॉट आउट किए 27 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 21 रन बनाए। अंत में मैन ऑफ द मैच का खिताब रुद्र भाटिया और फाईटर ऑफ द मैच का खिताब आरूस को दिया गया।