फरीदाबाद। बल्लभगढ़-फतेहपुर बिल्लौच रोड साहूपुरा और सुनपेड़ के बीच एक डंपर ने बाइक सवार किशोर को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि सोमवार सुबह सुनपेड़ गांव का रहने वाला 17 वर्षीय धीरज अपने पिता के साथ बाइक पर ढाबा खोलने के लिए जा रहा था। तभी साहूपुरा की तरफ से आ रहे डंपर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिता दूर जाकर गिरे और डंपर ने बेटा को कुचल दिया।
वहीं, दुर्घटना के बाद चालक डंपर को छोडक़र भाग गया। डंपर को बीच रोड में छोडऩे कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। दुर्घटना के बारे में थाना सदर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को साइड में हटवाया और मृतक को बादशाह खान अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।