फरीदाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में सेक्टर-64 में स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन केनरा बैंक कर्मचारी संघ व बल्लभगढ़ समाज ट्रस्ट ने मिलकर किया। इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस शिविर में पूर्व विधायक शारदा राठौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शारदा राठौर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा दायक है। गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और शास्त्री जी ने सादगी में रहकर प्रधानमंत्री के रूप में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। इन दोनों की विचारधाराएं हमेशा प्रासंगिक रहेंगी। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई और सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया।
पूर्व विधायक शारदा राठौर ने केनरा बैंक के मैनेजर पीयूष गोयल व बल्लभगढ़ समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश सिंगला का आभार व्यक्त किया। आयोजकों ने सभी अतिथियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।