फरीदाबाद। फरीदाबाद युवा सैन समाज संगठन की बैठक डबुआ कालोनी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र सैन व ठाकुरलाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सैन समाज के बच्चे, युवा, बुजर्ग व महिलाओं ने सैकड़ो की संख्या में भाग लिया।
इस मौके पर ओबीसी मोर्चा फरीदाबाद भाजपा के महामंत्री मनोज बालियान विशेष रूप से उपस्थित थे।
फरीदाबाद सैन समाज ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, यूपी, बिहार के सैन समाज के साथ चलकर आने वाली आगामी 4 दिसंबर को सन्त श्री शिरोमणि सैन जी महाराज की जयन्ती मनाने का निर्णय लिया और युवा सैन समाज फरीदाबाद संगठन के जिलाध्यक्ष कुदीप सैन, प्रधान योगेंद्र सैन, महासचिव राजीव बालियान व समस्त युवाओ ने इसका समर्थन करते हुए सैन समाज की इस मुहिम का स्वागत किया। फरीदाबाद सैन समाज आने वाली 4 दिसंबर को सैन जयन्ती मनाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से इस सभा मे आनंद सैन, हरद्वारी लाल, अमित सैन, लोकेश सैन, पवन सैन, नरेन्द्र सैन, सत्तन आर्य, अनिल धामा, जयप्रकाश, मनोज, कुंवरपाल, राकेश सैन एडवोकेट रविन्द्र सिद्धू के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।