फरीदाबाद। अवैध हथियार रखने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 65, क्राईम ब्रांच डीएलएफ व क्राईम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले 3 आरोपियों को 3 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सागर निवासी तिरखा कॉलोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद को आगरा कैनाल सेक्टर 3 से, क्राईम ब्रांच सेक्टर डीएलएफ की टीम ने अमन निवासी डबुआ फरीदाबाद को एनआईटी-5 व क्राईम ब्रांच एनआईटी ने शाहरुख निवासी रिष्ट मेवात को क्रेसर रोड जोन धौज से देशी कट्टा सहित काबू किया। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी सागर ने देशी कट्टा अपने पडोसी से 6000 रूपए में खरीदा था। आरोपी अमन देसी कट्टा अपने गांव से किसी व्यक्ति से 6000 रूपए में खरीद कर लाया था। वहीं आरोपी शाहरुख देसी कट्टा अलवर से किसी व्यक्ति से 5000 रूपए में खरीद कर लाया था। तीनों आरोपियो को पुछताछ के बाद माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।