फरीदाबाद। फरीदाबाद किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मास्टर ऋषिपाल ने डा. रणदीप सुरजेवाला के दिशा निर्देशानुसार युवा साथी विवेक कुमार को किसान कांग्रेस युवा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
मास्टर ऋषिपाल ने कहा कि विवेक कुमार समाज सेवा के प्रति काफी जज्बा है। उनका परिवार हमेशा राजनीति में सक्रिय रहा है। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा एवं युवाओं में उनका काफी नाम है। युवाओं का इनके प्रति प्यार एवं स्नेह देखते हुए ही उनको युवा जिलाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
मास्टर ऋषिपाल ने कहा कि राहुल गांधी स्वयं युवा है जिस प्रकार से उन्होंने भारत जोड़ो पैदल यात्रा की साबित होता है कि वह देश की युवा है और युवाओं के बल पर ही देश में कांग्रेसी सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता है जो युवाओं के दिल की बात समझ सकते हैं।
इस मौके पर विवेक कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं का ही सबसे ज्यादा शोषण हुआ है। चाहे बात की जाए अग्निवीर योजना की या प्रदेश में रोजगार की। हरियाणा पूरे देश में बेरोजगारी के मामले में सबसे अव्वल है।
इस मौके पर उनके साथ पृथला विधानसभा क्षेत्र से अनिल कुमार, महाराज सिंह पूर्व सरपंच, महिपाल सिंह, बच्चू सिंह, सतबीर सिंह, ओमबीर सिंह, स्वतंत्र सिंह, संजीव सिंह, केंद्र सिंह मान, अंकित सराव, डॉक्टर रोहित, अनिल सराब, मानव सराब, आकाश, रोहित, मंजीत, कुणाल, दीपक, गुरमीत सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं युवा मौजूद रहे।