फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश की टीम ने फिरौती, लूट, स्नैचिंग, लडाई-झगडे व अवैध हथियार के मामलो में संलिप्त आरोपी हिमांशु उर्फ जंगली, मनोज उर्फ बिल्ला के फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज उर्फ ब्रहमदत है और गुरुग्राम की कृष्णा कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट बनाने वाले आरोपी को गुरुग्राम के कृष्णा कॉलोनी से 17 जुलाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मूल रुप से रेवाडी के कुमरोधा का रहने वाला है वह पिछले 15 साल से गुरुग्राम में रह रहा है। वह वर्ष 2010 से लगातार आधार कार्ड, पासपोर्ट व पेन कार्ड बनाने का काम भीम नगर चौक पर करता था। उस समय सरकार ने आधार कार्ड बनाने का प्राइवेट संस्थाओं को ठेका दिया हुआ था। उस समय गांव व शहर के प्रधान, सरपंच व किसी पार्षद या संस्था के अधिकारी द्वारा लेटर पैड पर लिखकर देने पर आधार कार्ड आसानी से बन जाते थे। आरोपी की ईनामी बदमाश 2015-2016 में जंगली व बिल्ला से मुलाकात होने पर दोस्ती हो गयी व पैसे के लालच में आरोपियो का आधार कार्ड अपने मकान का पता दिखाकर फिर पासपोर्ट बना दिए था। फर्जी आधार कार्ड और पेन कार्ड के आधार पर आरोपी ने पासपोर्ट बनबाया था। आरोपी मनोज से पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग कंप्यूटर बरामद किए गए। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।