फरीदाबाद। डबुआ कालोनी स्थित विश्वास कान्वेंट स्कूल परिसर में दस दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने रिबन काटकर किया।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल ज्योति गुप्ता ने आए हुए सभी डाक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ का बुक्के देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर ग्लोबल ओरफन्सेज ट्रस्ट से आए डा. हरेन्द्र सिंह, मनीष ग्रोवर और उनकी टीम के सदस्यों ने लगभग 100 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं का ब्लड़ जांच, बीपी, शुगर, सामान्य रोगों की जांच की गई।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रदीप गुप्ता ने कहा कि विश्वास कान्वेंट स्कूल परिसर में स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, रक्तदान शिविर का आयोजन किए जाते रहते है। इसी कड़ी में आज भी स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह कैम्प 10 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और उन्हें दवाई भी वितरित की जाएगी। इस मौके चेयरमैन प्रदीप गुप्ता व प्रिंसीपल ज्योति गुप्ता ने ग्लोबल ओरफन्ऐज ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी का आभार जताया।