फरीदाबाद। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामविलास शर्मा दादा बनने की खुशी में नाते में समधी प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के घर अपनी भारतीय परंपरा के अनुसार गुड की भेली लेकर पहुंचे, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा की बेटी श्रीमती कोमल शर्मा है, पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के पुत्र गौतम शर्मा की धर्मपत्नी है। श्रीमती कोमल शर्मा के द्वितीय पुत्र के जन्मोत्सव की खुशी में आयोजित किया गया है यह कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा का अपने सगे संबंधियों और परिजनों के साथ पहुंचे है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-11 स्थित मिलन वाटिका पर सभी रिश्तेदारों का स्वागत किया।
इस मौके पर प्रो रामविलास शर्मा के साथ विधायक मोहनलाल बडोली, सांसद रमेश कौशिक के भाई राजेंद्र कौशिक, पूर्व मंत्री कैलाश शर्मा सहित फरीदाबाद शहर के गणमान्य लोग भी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए।