फरीदाबाद। डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा के सहयोग से पूर्वी सेवा समिति ने संजय गांधी मेमोरियल नगर के छठ घाट, बौध विहार पार्क फरीदाबाद में नि:शुल्क स्वास्थय जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस केम्प में 111 से ज्यादा लोगो ने अपनी मुफ्त आंखों, दांत, हृदय तथा रक्त जांच करवाई तथा 47 लोगों ने अपना रक्तदान किया। इस कैंप में मोतिबिन्द के ऑपरेशन लिए 4 लोग चिन्हित किये गए। जिनका मुफ्त ऑपरेशन डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में होगा।
राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर वासियों के लिए इस सेंटर में मेमोग्राफी की सुविधा बहुत ही जल्द शुरू कर दी जाएगी। पूर्वी सेवा समिति के प्रधान सुनील कुमार अपनी टीम के साथ एवम भारत विकास परिषद से समीर शर्मा, राकेश गुप्ता, उमेश अरोड़ा ने कैंप आयोजन में भरपूर सहयोग किया।