फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिन्द्र सिंह की टीम ने नशा तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी शाबिर गुरुग्राम के गांव सतलाका का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सेक्टर-58 के वर्ष 2021 के नशा तस्करी के मामले मे गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसे कमाने के लालच में अपने साथियो के साथ मिलकर गांजा तस्करी का काम करता था। आरोपी आबिदा व फकरूद्दीन को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसमें आरोपी शाबिर उस दिन से फरार चल रहा था। आरोपी पर 5000 रूपएका ईनाम भी घोषित है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।