फरीदाबाद। पूरे मानव रचना परिवार ने आज मानव रचना परिसर में एक मेगा रक्तदान शिविर के माध्यम से संस्थापक दूरदर्शी डॉ. ओ.पी. भल्ला को उनकी नौवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मानव रचना परिसर में डॉ ओपी भल्ला मेमोरियल स्थल पर सुबह शांति के पवित्र परिवेश को जोड़ते हुए पुष्पांजलि और भजन के साथ दिन की शुरुआत हुई।
फरीदाबाद के जिला उपायुक्त विक्रम कुमार द्वारा डॉ. ओ.पी. भल्ला की प्रेममयी स्मृति में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में दौरान 1038 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया है। डॉ. ओ पी भल्ला फाउंडेशन के तहत फरीदाबाद के लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद (पूर्व),मध्य, गोल्फ खिलाड़ी, संस्कृति, अरावली और समन्वय परिवार ट्रस्ट के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विक्रम यादव, श्रीमती सत्य भल्ला, डॉ. प्रशांत भल्ला, डॉ अमित, डॉ एन सी वाधवा, संजय श्रीवास्तव, डा. आई के भट, लेफ्टिनेंट जनरल आर के आनंद, ब्रिगेडियर विजय आनंद, डॉ. प्रदीप कुमार, आर के अरोड़ा, डॉ कामेश्वर सिंह और मानव रचना परिवार के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मौके पर श्रीमती सत्य भल्ला के साथ जिला उपायुक्त विक्रम यादव ने भाग लिया। जिसमें 19500 किलोग्राम एकत्रित सूखा अनाज दिल्ली.एनसीआर के गैर सरकारी संगठनों और मानव रचना सपोर्ट स्टाफ के बीच वितरित किया गया। पूरे मानव रचना परिवार ने अनाज एकत्रित करने में अपना योगदान दिया।