फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने दहेज उत्पीडऩ के मुकदमे में वर्ष 2017 में सजायाफ्ता हुए भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित है जो दिल्ली के साउथ अनारकली एरिया का रहने वाला है। वर्ष 2009 में आरोपी व उसकी मां के खिलाफ सारन थाने में दहेज उत्पीडऩ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा था इसलिए आरोपी जमानत से बेल पर बाहर आ गया। इसके पश्चात वर्ष 2017 में आरोपी को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई गई जिसके खिलाफ आरोपी ने सेशन कोर्ट में अपील दायर की परंतु सेशन जज ने आरोपी की अपील को खारिज करते हुए सजा को बरकरार रखा। जैसे ही आरोपी की अपील खारिज की गई आरोपी कोर्ट से ही फरार हो गया और पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदल कर रहने लगा। माननीय अदालत द्वारा आरोपी को पकडऩे के लिए अरेस्ट वारंट जारी किया गया। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर रेड की परंतु आरोपी हर बार पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। इसके पश्चात आरोपी की धरपकड़ के लिए माननीय अदालत द्वारा दोबारा रिअरेस्ट वारंट जारी किए गए।
डीसीपी क्राइम द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव को जिम्मेवारी सौंपी गई जिन्होंने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की मां का देहांत हो चुका है जिसका सर्टिफिकेट अदालत में जमा करवाया जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।