फरीदाबाद। जिला टैक्स बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर दोनों पक्षों ने अपने-अपने वोटरों को लुभाना शुरू कर दिया है। इसमें प्रधान पद के उम्मीदवार ए.के.चौधरी और डी.आर. चौधरी, उपप्रधान पद के उम्मीदवार दीपक छाबड़ा और हरेन्द्र सैनी चुनाव लड़ रहे है। डी.आर. चौधरी ने एक सभा का आयोजन होटल आकाश में किया। जिला टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 205 सदस्य मतदान में भाग लेगें। सैक्टर-12 स्थित आबकारी एवं कराधान भवन में मतदान 16 दिसम्बर को सुबह नौ बजे से दो बजे तक होगें तथा कुछ देर बाद रिजल्ट घोषित भी किया जाएगा।
जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट संदीप सेठी ने जिला टैक्स बार एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं से आगामी 16 दिसम्बर को अपने मत का प्रयोग करने व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न करवाने की अपील की।
जिनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता एन.एस.त्यागी, बलवीर सिंह, महेश शर्मा, संदीप सेठी, संजय डिंडे, राजेन्द्र शर्मा, वी.जे. शर्मा, दीपक गेरा, अजय सिंह, अमित कुमार शामिल थे।