फरीदाबाद। शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रशिक्षित करने के लिए रेडक्रॉस भवन में चलाया जा रहा दो दिवसीय शिविर रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें करीब 450 विक्रेताओं ने भाग लिया। शिविर का आयोजन सिटी लाइवहुड समिति के तत्वाधान में हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना के उद्देश्य से लॉकडाउन के कारण रेहड़ी पटरी, सामान बेचने वाले एवं दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों को दोबारा से उनका व्यवसाय शुरू करने में मदद करना है। इस योजना में सडक़ किनारे, रेहड़ी पटरी, फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पानी, चाय, किताबें लिखने पढऩे की सामग्री बेचने वाले एवं मोची आदि को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में इन सभी को आसानी से बैंक ब्याज पर 10000 रू तक का ऋण उपलब्ध करवाना साथ ही उन्हें प्रशिक्षित करना और आज के बाजार की नीतियों के बारे में जागरूक कराया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ राकेश कुमार भौतिक चिकित्सा रेडक्रॉस पुनर्वास विभाग, डॉक्टर जयपाल पुनर्वास विभाग, बीके अस्पताल फरीदाबाद से हरीश शरण, टीएफआई नगर निगम फरीदाबाद, फोन पे के मर्चेन्ट अधिकारी टीएसएम फरीदाबाद भूपेश सैनी, सुमित, प्रदीप, विनोद एवं अन्य मौजूद रहे। पथ विक्रेताओं को साफ -सफाई और स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, नगर निगम पदम सिंह ढांडा ने कहा कि इस तरह से शिविरों से रेहड़ी पटरी लगाने वाले एवं छोटे दुकानदारों को काफी लाभ मिलता है।