फरीदाबाद। एडीसी अपराजिता ने कहा खेलों में आपसी विश्वास और बेहतर तालमेल का प्लेटफॉर्म मिलता है।
एडीसी अपराजिता खेल विभाग हरियाणा के आदेशानुसार जिला खेल विभाग, फरीदाबाद द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता 18 वर्ष तक तथा 18 वर्ष से ऊपर का आयोजन खेल परिसर सेक्टर-12 में समापन समारोह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही थी। वहीं सीईओ जिला परिषद सुमन भांकर ने खेलों का उद्घाटन किया। सीईओ जिला सुमन भांकर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
इस प्रतियोगिता में कुश्ती. 18 वर्ष तक, एथलैटिकस 18 वर्ष तक तथा 18 वर्ष से ऊपरए हॉकी.18 वर्ष तक फुटबॉल.18 वर्ष से ऊपर तथा तीरंदाजी.18 वर्ष तथा 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में खेल करवाये गये। जिसमे लगभग 400 खिलाडिय़ों द्वारा भाग लिया गया। जहां खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती सुमन भांकर, एचसीएस मुख्य कार्यकारी अधिकारी.जिला परिषद तथा डीआरडी फरीदाबाद तथा समापन पर श्रीमती अपराजिता अतिरिक्त उपायुक्त, फरीदाबाद द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को पारितोषिक वितरण किया गया।
इस अवसर पर खेल उपनिदेशक गिरिराज सिंह, जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया सहित अन्य कोचिज, खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।