फरीदाबाद। सिविल अस्पताल के बाहर सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा के नेतृत्व में 43वें दिन भी रेफर मुक्त फरीदाबाद का धरना जारी है। इस अवसर पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के जिला प्रभारी मयंक जुनेजा ने श्री चोपड़ा को अपना समर्थन पत्र दिया तथा एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे।
इस मौके पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा ने कहा कि फरीदाबाद जिले को रेफर मुक्त करवाने, ट्रोमा सैन्टर बनवाने व श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज छांयसा में आईपीडी सेवाएं शुरू करवाने की मांग को लेकर 43 दिन पहले यह धरना शुरू किया गया था। रोजाना धरने को सैकड़ों लोग समर्थन देने आ रहे है। अब तक 155 धार्मिक-सामाजिक संगठनों के अलावा अन्य संस्थाओं ने अपना समर्थन पत्र रेफर मुक्त संघर्ष समिति को सौंप चुके है।
फरीदाबाद जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए वह पिछले 12 वर्षों से संघर्ष कर रहे है। अब तक कई समस्याओं को समाधान हो भी चुका है।
श्री चोपड़ा ने कहा कि रेफर मुक्त संघर्ष समिति मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, केन्द्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की मांग कर रहे है। अगर मांगों का समाधान नहीं हुआ तो संघर्ष लगातार जारी रहेगा।