फरीदाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे त्रिवेणी लगाओ अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय डीग में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल के द्वारा त्रिवेणी बरगद, पीपल व नीम के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक समर देशवाल ने अधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। त्रिवेणी उत्सव में विशिष्ठ अतिथि के रूप ब्लॉक समिति के चैयरमेन चन्द्रपाल सिंह उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया आज का वातावरण बहुत ही दूषित हो गया है। हमें निरंतर पीपल और बरगद के पौधों का रोपण करना चाहिए। क्योंकि यही ऐसे पौधे हैं जो हमें चौबीस घंटे आक्सीजन देते हैं।
मुख्याध्यापक समर देशवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय में पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया। मंच संचालन रघु वत्स द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रवि कान्त गुप्ता, कृष्ण कुमार, संजय शर्मा, प्रेम चन्द आर्य, सन्त सिंह हुड्डा, भवीचन्द, अनिल कुमार, माया शर्मा, निशा रानी, बबीता, सीमा, रीटा रानी, अध्यापक व चरण सिंह, तेजपाल यादव, धर्मवीर यादव ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित रहे।