फरीदाबाद। जिला बाल कल्याण अधिकारी पिंकी ने जरूरतमंद बच्चों को जैकेट और स्वेटर प्रदान किए। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पिंकी ने बताया कि कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शीत लहर चल रही है। हरियाणा बाल कल्याण परिषद और प्रदेश सरकार की कोशिश है कि सर्दी में कोई जरूरतमंद बच्चा बिना गर्म कपड़ों के न रहे। ऐसे में बाल कल्याण परिषद की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किया जाए।