फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ को पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की देखरेख में आग के हवाले किया गया।
जिला फरीदाबाद में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसीपी मुख्यालय हेमेन्द्र कुमार मीणा, एसीपी मुख्यालय अमन यादव, एडिशनल एसएचओ थाना तिगांव महेन्द्र सहित गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों में बलबीर सिंह सरपंच गांव शाहाबाद से, सतीस कुमार मेम्बर जसाना और मनोहर नागर सरपंच जसाना से मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में फरीदाबाद पुलिस थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा अवैध रुप से की जा रही नशा तस्करी में विभिन्न 84 मुकदमों में बरामद किए गए ड्रग्स को अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवा कर सुरक्षित तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत आग के हवाले किया गया। इन मुकदमों में फरीदाबाद पुलिस के 82 मुकदमों में जब्त किया गया नशीला पदार्थ शामिल है। जिसमें गांजा के 62 व स्मैक, इंजेक्शन, हेरोइन, मेथमहेटामाइन ड्रग, गोलियां और कैप्सूल इत्यादि के 22 मुकदमें है। फरीदाबाद के जीआरपी थाने के 2 मुकदमें शामिल है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा कमेटी चेयरमेन की अध्यक्षता में नष्ट किए गए विभिन्न थानों के 84 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ है।