फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त एनआईटी मकसूद अहमद ने पुलिस पब्लिक कोरडिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन किया।
मीटिंग के दौरान जोन में जाम लगने व दुकानदारों द्वारा मार्केट में अतिक्रमण करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस उपायुक्त द्वारा सभी प्रबंधक थाना व प्रभारी चौकियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र मे गस्त बढाए तथा मार्केट में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्रवाई करें, जिससे शहर में जाम की स्थिति मे कमी लाई जा सके। मीटिंग में मौजूद व्यापारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण से निपटने के लिए नगर निगम व पुलिस उपायुक्त यातायात के साथ पत्राचार करने बारे निर्देशित किया।
गोष्ठी के दौरान साइबर अपराधों पर लगाम लगाने, नशा तस्करी पर प्रहार करने और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने बारे भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त मुजेसर, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली सहित सभी जोन के सभी प्रबन्धक थाना व सभी प्रभारी पुलिस चौकी उपस्थित रहे।