फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में सीपीआर प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके लिए गलवार को एक जागरूकता वैन को आम जनता को जागरूकता के लिए उपायुक्त विक्रम सिंह कम प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने लघु सचिवालय फरीदाबाद से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर हरियाणा रैडक्रास सोसायटी की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, एडीसी आनंद शर्मा, एसडीएम परमजीत सिंह चहल, रैडक्रास के सचिव बिजेन्द्र सोरोत, सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, जिला रैडक्रॉस के संरक्षक जगदीश सहदेव, विमल खण्डेलवाल, पुरुषोत्तम सैनी के अलावा प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता प्रेमचंद गौड़, जितेंद्र कौशिक, कृष्ण कुमार, मीनू कौशल, परामर्शदाता धर्मेन्द्र, अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि यह जागरूकता वैन जिले के 20 गांवों जाकर लोगों को सीपीआर बारे जागरूकता फैलाने का प्रचार प्रसार करेगी। इनमें तिगांव, बदरोला, कौराली, अरूआ, चांदपुर, शाहजहांपुर, मोटूका, फज्जुपुर, मोहना, मलेरना, सुनपेड़, शाहुपुरा डीग, फतेहपुर बिल्लौचए पन्हेड़ा कला, पन्हेड़ा खुर्द, नारियला, हीरापुर गावों में जाकर जागरूकता अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस के कुशल प्रवक्ताओं द्वारा सीपीआर ट्रेंनिंग दी जाएगी।