फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद के सभी चौराहों और बाजारों के चौकों पर सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना सुनिश्चित करें। वहीं सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जिस विभाग को जो भी दायित्व मिला है। उस विभाग के अधिकारी उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम सिंह बुधवार सायं सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला में सडक़ सुरक्षा के नियमों सही पालना के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
समीक्षा बैठक में आरटीए सचिव, हरियाणा रोडवेज, ट्रांसपोर्ट, पुलिस, वन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आरटीए सचिव जितेंद्र गहलावत ने बैठक से जुड़े विभिन्न विषयों पर बिन्दुवार एक-एक करके बारीकी से जानकारी दी। वहीं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार एवं मेंबर ऑफ पार्लीमेन्ट रोड़ सेफ्टी कमेटी भारत सरकार के सदस्य एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन और लाइफ फस्र्ट फॉउंडेशन एनजीओ के द्वारा फरीदाबाद, बडख़ल और बल्लभगढ़ के चौराहों और शहर के बाजारों के चौंको पर सडक़ सुरक्षा के प्रबन्धकों और पूर्ण रूप से नियमों की पालना करने के लिए चिन्हित स्थानों की वास्तविक जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया।
बैठक में फरीदाबाद के एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, आरटीए सचिव जितेन्द्र गहलोत, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी, एफएमडीए, एमसीएफ सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल एवं मेंबर ऑफ पार्लीमेन्ट रोड़ सेफ्टी कमेटी भारत सरकार के सदस्य रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन और लाइफ फस्र्ट फाउंडेशन एनजीओ सडक़ सुरक्षा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।