फरीदाबाद। थाना सुरजकुण्ड की पुलिस टीम पुलिस चौकी दयालबाग ने घर से लापता महिला को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी दयालबाग में महिला के घर से बिना बताया निकल जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर पुलिस चौकी टीम ने कार्रवाई करते हुए महिल के संबंध में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने महिला का अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहयोग से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का पता लगाया। जहां से पुलिस टीम ने महिला को फरीदाबाद लाया गया। महिला के लीगल ऐड के बयान कराकर उसके परिजनों के हवाले किया। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।