फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन की टीम ने सेक्टर-8 पॉलिटेक्निक कॉलेज मिलन रोड़, हनुमान मन्दिर मार्किट करीब 450 से अधिक छात्र व लोगों को साइबर व महिला विरुद्ध अपराध के प्रति जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज करीब 1.30 बजे साइबर थाना बल्लबगढ़ टीम के द्वारा साइबर अपराध के संबंध में जागरुक कर इससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। आजकल साइबर अपराध से लोगो को नए-नए तरीके से ठगा जा रहा है। जिसमें ठग सिम को 5 जी में बदलने के लिए कॉल, होम लोन के कॉल, लाटरी के कॉल इत्यादि के नाम पर लोगो को ठगने की कोशिश कर रहे है। हमें किसी को भी फोन पर ओटीपी सीसीवी नम्बर, एटीएम नम्बर, किसी भी लिंक पर क्लिक न करे और पेमेंट के लिए क्यूआर कोर्ड ने भेजे। उन्होने बताया कि आज कल साइबर के सम्बंध में सेक्सटॉर्शन की वारदात भी सामने आ रही है। कुछ छात्र-छात्रा इंटरनेट सर्फिंग सावधानी से नहीं करते हैं। जिसमें कुछ अपराधी किस्म के लोग उन्हे अपना शिकार बना लेते है। इसमें से सेक्सटॉर्शन एक साइबर ठगों का बुना जाल है, जिसमे लोगो को फंसाते है। जिसकी सहायता से आपको ब्लैक मेल करते है। आपकी इस वीडियो रिकॉर्डंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा तथा आपके सभी कॉन्टेक्ट्स को भी भेज दिया जाएगा।