फरीदाबाद। बैग बदलकर सोने के आभूषण चुराने के दो आरोपियों को क्राईम ब्रांच ने काबू किया है।
धर्मवीर वासी झरेडा दिल्ली कैन्ट ने पुलिस थाना सेक्टर-31 में शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि 19 अप्रैल को वह आगरा जाने के लिए बदरपुर बॉर्डर पर बस का इंतजार कर रहा था। तभी वहां पर एक बाईक चालक आया और उससे पूछा कि कहां जाना है, जिस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे आगरा जाना है, तो मोटरसाईकिल चालक ने कहा कि उसकी गाडी एनएचपीसी मैट्रो के पास खडी है, उसमें आगरा चलना, फिर शिकायतकर्ता उसके साथ मोटरसाईकिल पर बैठ गया, तभी एक और लडका मोटरसाईकिल पर पीछे आकर बैठ गया। एनएचपीसी मैट्रो पहुंचने के बाद उन्होंने उसका बैग लिया और वहां से भाग गये। बैग में शिकायतकर्ता के सोने की एक जोडी टोपस, लौंग और चांदी की चुटकी, पायल, गले का पैंडल तथा 3000 रूपए नकद थे। जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सगीर अंसारी निवासी गांव कंचनपुर, जिला बोकारो, झारखण्ड हाल जैतपुर दिल्ली व वशीम अहमद निवासी हरि नगर एक्सटेंशन, पार्ट-3 जैतपुर, दिल्ली को सुर्या विहार फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को अपनी बातों के झांसे में ले लिया और शिकायतकर्ता को कहा कि उनकी गाडी है, जिसमें उसको बिठाकर आगरा ले जाएंगे। शिकायतकर्ता को बताया कि उनकी गाड़ी में जो भी सवारी जाती है उस व्यक्ति व उसके सभी सामान की डिटेल उनको कम्पनी में देनी पड़ती है। ऐसा कह कर उन्होंने अपना खाली बैग शिकायतकर्ता को दिया और शिकायतकर्ता का बैग लेकर वहां से निकल गये। पूछताछ के बाद आरोपियों से चोरी का सामान, 2000 रूपए नगद और वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।