फरीदाबाद। थाना धौज प्रबंधक की पुलिस टीम ने गोकशी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम साकिर उर्फ काले है। आरोपी गांव धौज का रहने वाला है। आरोपी ने अपने अन्य दो साथी ताहिर और सराउदीन के साथ मिलकर गोकशी करने की वारदात को 8 अप्रैल 2023 को अंजाम देने वाला था मौके से आरोपी फरार हो गए थे। गाय व बछड़े को सकुशल बरामद कर लिया गया था। आरोपियों के खिलाफ थाना धौज में गोकशी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने आरोपी ताहिर और सराउदीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी साकिर उर्फ काले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।