फरीदाबाद। जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी पर 27 लाख रुपए गबन के आरोप में जिला कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके बावजूद भी आरोपी जिला शिक्षा अधिकारी अपने पद पर कार्यरत है। जिसके चलते युवा आगाज संगठन के युवाओं में रोष बना हुआ है। इस संबंध में युवा आगाज संगठन के अध्यक्ष जसवंत पंवार ने बताया कि युवाओं ने भ्रष्टाचारी अधिकारियों के उनके पद पर बने रहने की शिकायत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार से लिप्त जिला शिक्षा अधिकारी के अपने पद पर बने रहने से इस मामले की निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है। उन्होंने पत्र में विनम्र निवेदन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी को तुरंत प्रभाव से निष्कासित किए जाने की मांग की है। ताकि जिला शिक्षा अधिकारी पद की गरिमा बनी रहे। संगठन ने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को बताया कि वह मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री, फरीदाबाद के सभी भाजपा के विधायक और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। युवाओं का कहना है कि इससे स्पष्ट होता है कि फरीदाबाद के भाजपा मंत्री और विधायक खुलेआम भ्रष्ट अधिकारी का संरक्षण कर रहे हैं जिसके कारण पूरे फरीदाबाद वासियों में हरियाणा सरकार के खिलाफ भारी रोष है।