फरीदाबाद। नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि बल्लबगढ़ सहित पूरे फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में विकास के कार्य में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
बता दें कि निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के कार्यालय में पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पं. मूलचंद शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में उनके बड़े भाई टिपरचंद शर्मा बल्लभगढ़ में चल रहे और अन्य होने वाले विकास कार्यों को लेकर निगम कमिश्नर से मिले और उन्हें शहर में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी सांझा की।
इस मौके पर निगम कमिश्नर ने शहर वासियों को आश्वासन दिया है कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के अलावा पूरे फरीदाबाद में विकास कार्य चलेंगे हुए हैं और फरीदाबाद शहर को सुंदर बने इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा से जुड़े करोड़ों रुपए के विकास कार्य की लागत से विकास कार्य चले हुए हैं और कुछ कार्य शुरू होने हैं। उन्हीं के संदर्भ में उन्होंने आज निगम कमिश्नर से मुलाकात की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार का अभी तक का कार्यकाल जो की बहुत ही सुखद रहा हैं। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समय में भी जमकर विकास कार्य हुए जिसमें बड़ा प्रोजेक्ट मोहना रोड एलिवेटेड पुल, मिनी सचिवालय सहित अनेकों कार्य कराए गए और वर्तमान के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भी बल्लबगढ़ के अंदर जमकर विकास कार्य चले हुए हैं।
सरकार से जो भी फंड मंत्रियों और विधायकों द्वारा मांगा गया है, जैसे-जैसे वह मंजूर होकर आता है। निगम उस कार्य को पूरा करने की प्रकिया को पूरा करता है। निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जो भी कार्य मंजूर हो चुके हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से शुरू कराए ताकि शहरवासी लाभान्वित हो सके।