फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम कमिशनर ए मोना श्रीनिवास ने आज निगम की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में निगमायुक्त द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जोन में सडक़ो के गड्डों को भरने के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन नालों के कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा कराया जा सके ताकि बरसात में पानी निकासी में कोई समस्या ना आए, वही उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और एफएमडीए विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर निगम क्षेत्र में किए जा रहे डवलपमेंट के कार्यो में तेजी लाएं हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी कार्य में डबलिंग ना हो उसके लिए भी अधिकारी आपस में तालमेल के साथ कार्य करें।
कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश दिए की हर रोज़ खत्तों से कूड़ा ना उठाने पर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करें ताकि लोगों को परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में खत्तों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।
बैठक में चीफ इंजीनियर विवेक गिल, एसई ओमबीर सिंह, टेक्निकल एडवाइजर अनिल मेहता, निगम के स्वास्थ अधिकारी नीतीश परवाल, सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।