फरीदाबाद। खुद ही गायब होने की साजिश रचकर परिवारवालों के पास 30 हजार रूपए देने का झूठा मैसेज भेजकर छुडाने को कहा।
बीते 23 दिसम्बर को पुलिस चौकी अग्रसेन चौकी में बॉबी निवासी भाटिया कालोनी बल्लबगढ ने शिकायत देकर बताया कि उसका बेटा लक्की उम्र 22 साल 17 दिसम्बर को मोटर साईकिल लेकर बिना बताये घर से चला गया है। 22 दिसम्बर को उसके लडके का फोन आया कि मेरे फोन पर पैसे ड़लवा दो। जिसका मामला थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज कर लडके की तलाश की जा रही थी।
मामले में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहायता से लक्की को बल्लबगढ़ सेक्टर.2 से तलाश कर लिया है। पूछताछ पर लक्की ने बताया कि उसने अपने परिवारजन को व्हटसएप मैसेज करके अपना अपहरण होने बारे झूठी सूचना दी और यह भी मैसेज किया कि 30 हजार रुपए छोडने के एवज में मांग रहे है। उसके द्वारा ही पैसे के लिए मैसेज किया जा रहा था। उसका किसी के द्वारा अपहरण नही किया गया था। अपराध शाखा की टीम ने लक्की को तलाश कर पुलिस चौकी अग्रसेन के हवाले किया है।