फरीदाबाद। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बड़ी राजनैतिक जिम्मेदारी देते हुए उन्हें शिमला जिले की चौपाल (63) विधानसभा का को.आब्जर्वर नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति हिमाचल प्रदेश के पूर्वमंत्री एवं इंचार्ज राजीव शुक्ला ने की है। अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस नेता सुमित गौड़ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व तथा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं आभार जताते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व में जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और जल्द ही चौपाल विधानसभा पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग कर चुनावी रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर बहुमत से सरकार बना कर लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन उपलब्ध कराएगी।