फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी राकेश कुमार व उनकी टीम ने चोरी के मुकदमे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास, अनिल तथा सुखई का नाम शामिल है। आरोपी विकास पलवल, अनिल दिल्ली तथा सुखई यूपी के सोनभद्र जिले का रहने वाला है। विगत 27 जून को सेक्टर 8 थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया था जिसमें आरोपी ने अपनी कंपनी के ही मालिक का टाटा 610 कैंटर व उसमें रखी लोहे की 20 पाइप चोरी कर ली थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों में तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को अपने साथियों को केंटर सहित पलवल से धर दबोचा और उनके कब्जे से केंटर व 20 लोहे की पाइप बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विकास पहले इस कंपनी में काम करता था तथा आरोपी अनिल अभी इसमें काम कर रहा था। आरोपियों के मन में लालच आ गया और उन्होंने सोचा कि कैंटर और लोहे की पाइप को बेचकर पैसा कमाएंगे। इसलिए उन्होंने अपने तीसरे साथी सुखई को भी बुला लिया और तीनों कैंटर लेकर पलवल फरार हो गए। पलवल में आरोपियों ने विकास के घर पाइप उतार दी जहां से लोहे की पाइप भी बरामद की जा चुकी है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।