फरीदाबाद। त्रिपुरा में विपक्षी पार्टियों व आम लोगों पर किये जा रहे हमलों को रोकने तथा हमला करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी जिला कमेटी फरीदाबाद की ओर से राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सीपीएम के कार्यकर्ताओं पर हमला करने जान से मारने और उनके घरों को आग लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करके उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की गई। इस अवसर पर जिला सचिव शिवप्रसाद, वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने कहा कि त्रिपुरा में चुनाव के बाद भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे आतंक के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध कार्रवाईयां आयोजित की जा रही हैं। इसलिए जिला कमेटी फरीदाबाद ने शुक्रवार को सेक्टर-12 में प्रदर्शन करके देश की राष्ट्रपति महोदया के नाम सीटीएम अमित मान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में त्रिपुरा के पीडि़तों को न्याय देने की मांग की गई। जिला सचिव ने कहा कि त्रिपुरा में चुनाव के बाद बीजेपी द्वारा सीपीआई(एम) वाम मोर्चा और विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर उन पर कातिलाना हमला किया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों पर आग लगा दी गई है। पार्टी कार्यालयों को जला दिया गया है। विधानसभा के चुनाव के परिणाम आने के बाद 2 मार्च से त्रिपुरा में खौफ का माहौल पैदा किया जा रहा है। माकपा जिला इकाई इसकी कड़े शब्दों में भत्र्सना करती है। भाजपा त्रिपुरा में लोकतंत्र की दिन-दहाड़े हत्या कर रही है। भाजपा हिंसा का माहौल वना कर आतंक पैदा कर रही है। यह कदम बौखलाहट में उठाए जा रहे हैं, क्योंकि आम चुनाव में भाजपा के वोट शेयर में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गई है। सरकार ने बहुत कम अंतर से बहुमत हासिल किया है और उसके गठबंधन को अपनी 11 सीटें गंवानी पड़ीं हैं। इसलिए पूरे राज्य में, बड़ी संख्या में माकपा समर्थकों के घरों और संपत्तियों को नष्ट करने और हिंसक हमले, शारीरिक हमले, पैसे की जबरन वसूली और आम लोगों की आजीविका पर प्रतिबंध लगाने का सिलसिला जारी है।
राज्यपाल द्वारा माकपा और वाम मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए समय नहीं देने की वजह से राज्य प्रशासन को 668 मामलों का विवरण दिया गया है। जबकि कुल 1000 से अधिक घटनाएं घटित हुई हैं। जिनमें अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी हैं।
सीपीएम की जिला कमेटी फरीदाबाद ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर त्रिपुरा में लोकतंत्र की बहाली की मांग करते की है और राज्य प्रशासन से मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा देने, पीडि़तों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती है।
आज के प्रदर्शन को कामरेड रिटायर कर्मचारी संघ के जिला प्रधान एवं किसान सभा के नेता नवल सिंह ने, सीटू के जिला प्रधान निरन्तर पराशर, धर्मवीर वैष्णव, महेश द्विवेदी, के पी सिंह आदि ने भी संबोधित किया।