फरीदाबाद। फरीदाबाद में आये दिन टूटी सडक़ों, जलभराव, गड्ढों और सीवर के मैन होल व नालों में गिरकर नौजवानों, बच्चों की मौत आम बात हो गई है, लेकिन आये दिन दर्दनाक हादसे को देख सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का दिल नहीं पसीजता है। घटनों को लेकर अब आम जन विरोध करता है तो उसे तानाशाही रवैया अपनाकर उसे दबने का प्रयास करते हुए लोगों पर मामले भी दर्ज किया जा रहे है। यह बात आज आम आदमी पार्टी के एनआईटी 86 विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी एवं प्रवासी सेल के साउथ जोन हरियाणा के अध्यक्ष संतोष यादव ने कहें। श्री यादव ने बिगुल फूंकते हुए कहा कि जब भी शासन-प्रशासन की लापरवाही से कोई मौत होगी तो तुरंत हजारों की संख्या में जनता के साथ सडक़ पर उतर कर संवैधानिक तरीके से मांग करेगें व उन्हें जल्द से जल्द हल भी करवाएगें। इस मौके पर उनके साथ मृतक कुनाल के पिता अर्जुन सिंह, अनशनकारी बाबा रामकेवल, विनय प्रधान, बिजेन्द्र सागर, सुखपाल बाल्मीकि, सुदेश राणा सहित सैकड़ों कालोनीवासी मौजूद थे।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में 10 वर्ष के कुणाल नामक बच्चे की मौत एयरफोर्स रोड पर खुले नाले में गिरने से हो गई थी जो कि एन आईटी 86 विधानसभा क्षेत्र में आता है। बच्चे की दर्दनाक मौत से जनता में काफी रोष था और प्रवासी नेता संतोष यादव ने नगर निगम के बाद एक और बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ कर दिया। जिसके बाद नगर निगम के खिलाफ धारा 304ए, 34 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन भाजपा सरकार ने बदले की भावना से आप नेता संतोष यादव सहित 60 लोगों पर धारा 117, 147,149, 283,186, 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। इससे पहले भी आप नेता श्री यादव ने नगर निगम में उपेन्द्र तिवारी की जलभराव से मौत पर प्रदर्शन किया था और बिहारी प्रवासी विधवा महिला को इंसाफ दिलाने के किया डीसीपी एनआईटी से भिड़े गए थे जिसमें धारा 147, 149, 341, 186, 506 धारा के तहत संतोष यादव और बाबा रामकेवल पर मामला दर्ज कर लिया गया था जिसमें गिरफ्तारी भी की गई थी।
प्रवासी नेता संतोष यादव का कहना है कि हमने न तो कोई रोड जाम किया और न ही किसी सरकारी काम में बाधा डाली और न ही किसी अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही जाम लगाने वाले लोगों को समझाया कि वह जाम न लगाए। ये सारी वीडियो और फोटोग्राफी हमारे पास है लेकिन भाजपा सरकार आम जनता की आवाज को दबाना चाहती है।
श्री यादव ने कहा कि नगर निगम द्वारा एयर फोर्स रोड़ पर हाईमास्क लाईट पास की गई थी, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर जनप्रतिनिधियों ने लाईट लगने का स्थान बदलवा दिया।
इस मौके पर जगदीश नेताजी,वरिष्ठ समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी, पूर्वांचली प्रधान विनय, सुदेश राणा, राकेश, सुखवचन, अवधेश, वीरेंद्र, भोपाल कश्यप, प्रदीप, राजकुमार, आर पी मिश्रा श्रीराम वशिष्ठ और अन्य एन आईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के लोग मौजूद थे।