फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा का गांव तिलपत स्थित अनशनकारी बाबा रामकेवल के निवास पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर अनशनकारी बाबा रामकेवल के अलावा श्रवण माहेश्वरी, प्रदीप त्रिपाठी, प्रिंस, सोनू साहनी, चीकू, भारती सहित अनेको स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त आप प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है वह उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। इस अवसर पर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, राज्य सभा सांसद एवं हरियाणा अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता, पूर्व राज्य सभा सांसद डा. अशोक तंवर, लोकसभा अध्यक्ष पं. राजेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भाटी, राष्ट्रीय नेता धर्मवीर भड़ाना सहित अन्य लोगों का आभार जताया। इस मौके पर श्री शर्मा ने अनशनकारी बाबा रामकेवल का आशीर्वाद भी लिया।