फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उडऩ दस्ते को गुप्त सूचना के आधार पर अनाज मंडी बल्लभगढ़ में एक दुकानदार द्वारा मिलावटी व नकली सामान बेचा जाता है तथा बिना अनुमति के दवाइयां बेची जाने पर छापेमारी की।
सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के सतीश कुमार व शिव कुमार के साथ एफएसओ सचिन व श्रीमती पूजा चौधरी ड्रग कंट्रोल ऑफिसर फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ अनाज मंडी बल्लभगढ़ में परचून की दुकान नं. 23 का औचक निरीक्षण किया गया। मौका पर दुकान संचालक कृष्ण पुत्र त्रिलोक चंद वासी मकान न. 88 गली 6 बी विष्णु कालोनी बल्लबगढ़ मिला। निरीक्षण के दौरान दुकान के प्रथम तल पर बने गोदाम में सफेद रंग की पारदर्शी बोतलों में तरल पदार्थ भरा मिला जो सीलबंद थी। दुकान संचालक ने बताया कि वह पशुपालन करने वालो लोगों को पशुओं का दूध निकालने के लिए बेचता है। जबकि सरकार द्वारा इस तरह के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन दवाई बेचने पर रोक लगाई हुई है। गिनती करने पर 100 एमएल की 192 व 150 एमएल की 150 बोतल मिली। इन बोतलों पर कोई मार्क लेबल नही लगा हुआ था, जिससे ये कहा जा सके कि इनमें क्या है। इसलिए ड्ग्र्स विभाग द्वारा दोनों प्रकार की बोतलों में से 4 बोतले सील करके लेब भिजवाया गया है तथा बाकी बोतलों को गत्ते के 3 डिब्बों में सील किया गया। लेब से रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने नियमानुसार मिर्च पावडर के 1 सेम्पल व घी के 2 अलग सेंपल लिए गए। जिन पर कोई मार्का नही था। जिन्हें लेब भिजवाया जाएगा। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय पुलिस थाना में रपट दर्ज कराई गई।